Saree Wearing Tips: कम हाइट है ,तो साड़ी पहनते समय फॉलों करें ये टिप्स, दिखेंगी लंबी, Slim और Confident

Short Height Saree Wearing Tips

साड़ी को एक पारंपरिक परिधान माना जाता था। लेकिन समय के साथ साड़ी पहनने का फैशन और तरीका बदल गया है। लेकिन आज साड़ी को लेकर सोच कुछ बदल गई है, अब यह ट्रेडिशनल लुक से ज्यादा आधुनिक और स्टाइलिश दिखने के लिए पहनी जाती है। हालांकि, कई लोग अपनी छोटी हाइट की वजह से साड़ी कपड़े पहनने से बचते हैं।

लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की तरह ही आप इन लुक्स को अपनाकर साड़ी में अच्छी हाइट का लुक बना सकते हैं।

बोल्ड एंड प्रिंटेड साड़ी

Short Height Saree Wearing Tipsअगर आपकी लंबाई कम है तो आपको चमकीले और बड़े प्रिंट वाली साड़ियां पहनने से बचना चाहिए। इससे आपकी हाइट छोटी लग सकती है। ऐसे में बोल्ड और छोटे प्रिंट्स वाली साड़ी चुन सकती हैं।

ब्राइट कलर विथ प्‍लेन प्रिंट

Short Height Saree Wearing Tipsआलिया की तरह ब्राइट कलर वाली सिंपल साड़ियां, शार्ट हाइट के साथ बहुत अच्छी लगती हैं। इस प्रिंट वाली साड़ियां न सिर्फ हाइट एक इल्‍यूजन देंगे बल्कि आपको कॉन्फिडेंट लुक भी प्रदान करेगी। ऐसे में आप सॉलिड प्रिंट वाली ब्राइट रंग की साड़ियां चुन सकती है।

लाइट फैब्रिक साड़ी चुनें

Short Height Saree Wearing Tipsकम हाइट लड़कियों को लाइट फ़ैब्रिक वाली साड़ियां ही पहननी चाहिए। सूती या बनारसी साड़ियों से बचें और जॉर्जेट या सिल्क जैसी साड़ियों का चयन करें।

लाइट शेड्स पहनने से बचें

Short Height Saree Wearing Tipsअगर आप हाइट से लंबा दिखाना चाहते है, तो लाइट शेड्स की साड़ी पहनने से बचे। आजकल के दौर में पेस्टल कलर भले ही लोकप्रिय है, लेकिन इन कलर्स से आपकी हाइट कम दिख सकती है। ऐसे में आप ब्लू या ब्लैक जैसे सॉलिड कलर्स चुन सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *