रामायण में राम, सीता, लक्ष्मण और रावण को कितना मिला वेतन?

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा, लेकिन इस कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर एक बार फिर रामायण की चर्चा हो रही है.

80 के दशक में बनी

रामानंद सागर की रामायण सीरीज एक बार फिर चर्चा में है. इस मूसली को 80 के दशक में बनाया गया था. इस सीरीज के सभी किरदार अविस्मरणीय थे.

राम का किरदार

अरुण गोविल ने राम का किरदार निभाया था. दीपिका चिखलिया ने सीता का किरदार निभाया था. इन दोनों के किरदार इतने लोकप्रिय हुए कि लोग उनकी तस्वीरों को पूजा  करने लगे.

लोकप्रिय किरदार

अन्य अभिनेताओं को भी रामायण में उनके पात्रों के नाम से जाना जाता है। लोग आज भी उन्हें यही कहते हैं. बहुत से लोग इन कलाकारों के असली नाम नहीं जानते.

अरुण को फीस कितनी

आइए जानते हैं किस कलाकार को रामायण सीरीज के लिए कितनी फीस मिली। उस वक्त की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुण गोविल को इस रोल के लिए 40 लाख रुपये दिए गए थे.

दीपका को 20 लाख

इस सीरीज में दीपिका ने सीता का किरदार निभाया था. दीपिका को मिले 20 लाख. सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था. सुनील को करीब 18 लाख रुपए मिले.

रावण को कितना मिला?

दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया था. उन्हें 35 लाख रुपये मिले. रावण का किरदार अरविंद त्रिवेदी ने निभाया था. अरविंद त्रिवेदी को 30 लाख मिले.