IAS ईश्वर्या और IPS सुष्मिता तमिलनाडु के रहने वाली हैं।

पिता किसान

तमिलनाडु के रहने वाले IAS ईश्वर्या रामनाथन और IPS सुष्मिता रामनाथन बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता एक किसान हैं.

बड़ी बहन

आईपीएस अधिकारी सुष्मिता रामनाथन अपनी बहन आईएएस अधिकारी ऐश्वर्या रामनाथन से सबसे बड़ी हैं।

ईश्वर्या बनीं IAS

आईएएस ईश्वर्या रामनाथन ने महज 24 साल की उम्र में 47वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की। वह 2019 बैच की आईएएस हैं।

दो बार यूपीएससी

ऐश्वर्या रामनाथन ने दो बार यूपीएससी परीक्षा पास की है। वर्तमान में वह तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में पोन्नेरी के उप-विभागीय अधिकारी (एसडीएम) हैं।

सुष्मिता बनीं IPS

परिवार की सबसे बड़ी बेटी सुष्मिता रामनाथन ने 2022 में यूपीएससी परीक्षा पास कर 528वीं रैंक हासिल की। उनका चयन आईपीएस के तौर पर हो गया।

छठे प्रयास में बनीं IPS

आईपीएस सुष्मिता रामनाथन ने अपने छठे प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा उत्तीर्ण की।